नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- बिहार में सुबह-सुबह अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बेगूसराय जिले में अपराधियों ने जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के एक छात्र नेता को गोली मार दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमटी के पास अपराधियों ने जेडीयू के छात्र नेता को गोली मारी है। गोली लगने से छात्र नेता जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि घायल जदयू के घायल छात्र नेता की पहचान सोनू कुमार राय के तौर पर हुई है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सोनू हर रोज की तरह बुधवार की सुबह भी अपने घऱ से जिम जाने के लिए निकले थे। लेकिन यहां घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी है। यह भी पढ़ें- ठंड से अभी और ठिठुरेगा बिहार, कोहरे का भी...