हरदोई, दिसम्बर 21 -- हरदोई। रविवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन के शुरू होते ही धूप निकलने से मौसम में सामान्य स्थिति लौट आई और लोगों को राहत मिली। न्यूनतम तापमान 7 दिनों में सबसे कम 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि उच्चतम तापमान दिन में 16 डिग्री तक पहुंचा। सुबह की विजिबिलिटी 200-300 मीटर थी, जिससे वाहन चलाने वालों को कठिनाई नहीं हुई। टैक्सी कारोबारी अजय और राजीव ने बताया कि पिछले चार दिनों में पहली बार सुबह से ही आसमान साफ होने के कारण सभी बुकिंग समय पर निकल गईं। कारपेंटर रिजवान ने कहा कि दुकान जल्दी खुलने से कार्य का काफी काम पूरा हो गया। सर्द हवाओं की रफ्तार दो किमी प्रति घंटे रही और आद्रता सुबह 92 प्रतिशत व शाम को 89 प्रतिशत दर्ज की गई। फसलों के लिए मौसम अनुकूल: कड़ाके की सर्दी के बावजूद गेहूं और सरसों की फसल अच्छी रही है। ग...