रामपुर, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के दिन भी कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिली। सुबह में घना कोहरा छाया हुआ था, दोपहर के समय में कोहरा छंटा और धूप खिली। इससे थोड़ी राहत तो मिली मगर दिन के समय में चलीं सर्द हवाओं की वजह से सर्दी का असर बराबर बना रहा। बीते कुछ दिनों से जिले का मौसम ठीक-ठाक बना हुआ है। सुबह व शाम के समय में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है मगर दोपहर के समय में निकल रही चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। ऐसे मौसम में बड़े बुजुर्ग और छोटे बच्चों को फायदा पहुंच रहा है। बुधवार को भी सुबह के समय में कोहरा और गलन का प्रकोप बना हुआ था मगर दोपहर के समय में धूप निकली। इससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। शाम होते-होते गलन एक बार फिर बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री बना रहा। ...