रामपुर, दिसम्बर 22 -- सोमवार को दूसरे दिन भी धूप खिली तो लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली। हालांकि, सुबह व शाम के समय में कोहरा छाने से यातायात प्रभावित रहा और सड़कों पर दृश्यता भी शून्य रही। इसके कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा। सोमवार को सुबह में वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ था। सुबह छह बजे इतना घना कोहरा था कि दृश्यता बेहद कम हो गई। इसके कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा। साढ़े 10 बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ। दोपहर में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली। धूप निकलने के बाद लोग अपने घरों की छतों पर पहुंच गए और धूप सेंकते हुए नजर आए। इसी प्रकार पार्क और मैदानों में धूप का असर दिखा और लोगों ने धूप का भरपूर आनंद लिया। हालांकि, शाम के समय में धूप जाने के बाद फिर से मौसम बदल गया और वातावरण में धीरे-धीरे...