सिद्धार्थ, जनवरी 25 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। तराई के आंगन में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। सुबह के समय आसमान में बादलों की मौजूदगी के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकली, लेकिन बादलों की आवाजाही पूरे दिन बनी रही। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड में इजाफा हुआ। सूर्यास्त के बाद ठंड और ज्यादा तेज हो गई, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में आई गिरावट का असर आम जनजीवन पर भी दिखा। सुबह और शाम के समय बाजारों में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव के पास जुटे नजर आए। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सि...