बुलंदशहर, जुलाई 14 -- सावन महीने की शुरुआत से बारिश रोजाना हो रही है, लेकिन गर्मी से राहत मिल पा रही है। इसके अलावा उमस से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। सोमवार को भी मौसम का यही मिजाज बना रहा। सुबह के समय तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा रहा। दोपहर के समय कभी तेज धूप तो कभी छांव होती रही। इस बीच गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल रहा। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश का मौसम बना रहेगा। पिछले कई दिनों से तेज हवाओं और गड़गड़ाहट के साथ बादल जमकर बरस रहे हैं। दिन और रात के समय बारिश हो रही है। बारिश के दौरान मौसम में ठंडक घुलने से राहत मिल रही है, लेकिन धूप निकलते ही तपिश और उमसभरी गर्मी का असर भी बढ़ रहा है। अब रविवार रात से बारिश का मौसम बना रहा। सोमवार को तड़के तक रूक-रू...