बरेली, जुलाई 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम रविवार को लगातार करवट बदलता रहा। सुबह आसमान में छाए काले बादल ने कई इलाकों में झमाझम बारिश की। हालांकि जिले में खंडित वर्षा हुई और कुछ ही इलाके मानसून में भीगे। दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और तेज धूप के चलते दिन और रात के तापमान में वृद्धि हुई है। धूप की वजह से गर्मी और उमस का प्रभाव भी बढ़ गया है। रविवार को सुबह पीलीभीत बायपास, मुंशी नगर, डेला, इज्जतनगर समेत आसपास के इलाकों में करीब आधा घंटा बारिश हुई। वहीं प्रेमनगर, एकतानगर, माडल टाउन, स्टेडियम रोड, जनकपुरी, प्रभात नगर में हल्की बूंदाबादी हुई। दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और बादल छंट गए। तेज धूप निकलने के साथ ही लोग गर्मी और उमस से परेशान हो उठे। रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है...