अररिया, अगस्त 30 -- बगुलाहा में दो जगहो पर स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू, ग्रामीणों में खुशी सुदूर देहाती क्षेत्र में हो रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज बगुलाहा पंचायत में शुक्रवार को दो जगहों पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन किया गया। पहले पंचायत के शिव मन्दिर प्रांगण स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में किया गया। दूसरी जगह प्राथमिक विद्यालय नगराही के पुस्तकालय भवन में किया गया। दोनों जगहों पर बगुलाहा पंचायत के मुखिया प्रिंस भिक्टर, रानीगंज रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, मैनेजर प्रेरणा रानी वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बगुलाहा पंचायत के मुखिया प्रिंस भिक्टर ने बताया कि जिस जगह पर पहले आने के लिए सड़कें तक नहीं थी, अब उस जगह पर स्वास्थ्य केंद्र खोला जा रहा है। बीते दस सा...