नई दिल्ली, जनवरी 5 -- देओल फैमिली और हेमा मालिनी के लिए साल 2025 बहुत भारी रहा। धर्मेंद्र 24 नवंबर को इस दुनिया में नहीं रहे। हेमा का मानना है कि उनका दुख कभी कम नहीं होगा पर वह मन से स्ट्रॉन्ग हैं। हेमा अपनी बेटियों को भी समझाती रहती हैं। उस बुरे वक्त में जो कुछ मीडिया और सोशल मीडिया पर चला, हेमा को उसका दुख है। एक इंटरव्यू में हेमा धर्मेंद्र को याद करके इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि उनको लग रहा था कि हर बार की तरह धर्मेंद्र फिर से ठीक हो कर आ जाएंगे।इस झटके से उबरना मुश्किल हेमा मालिनी दिल्ली टाइम्स से बात कर रही थीं। वह बोलीं, 'यह वो वक्त था जो समय की कसौटी पर खरा उतरा।' फिर हेमा धर्मेंद्र के निधन पर कहा, 'यह ऐसा धक्का था जिसे सह पाना मुश्किल है। बहुत भयानक रहा क्योंकि एक महीने जब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी तो हम बहुत संघर्ष कर रहे थे। ...