प्रयागराज, जनवरी 23 -- वसंत पंचमी स्नान पर्व पर रेलवे ने ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन के लिए पूरा इंतजाम किया था। प्रयागराज जंक्शन के कंट्रोल टॉवर से तीनों जोनों के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की लाइव निगरानी की जा रही थी। न केवल फुटेज से भीड़ प्रबंधन संभाला जा रहा था बल्कि कैमरे में लगे एआई की अलर्ट मैसेज से ट्रेनों के संचालन में मदद मिल रही थी। शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग स्टेशनों पर भीड़ के अनुसार ट्रेनों का ऑन डिमांड संचालन किया गया। सुबह प्रयागराज जंक्शन पर तो शाम को प्रयाग और झूंसी रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ी। जंक्शन पर अयोध्या के लिए चली पहली स्पेशल ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे प्रयागराज जंक्शन के कंट्रोल टॉवर से आरपीएफ के सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित और इंस्पेक्टर पीके ओझा ने कमान संभाली थी। दस बजने से पहले ही लाल यात्री आश्रय में ...