भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। जिले में इस सप्ताह कोहरे एवं धुंध का असर रहेगा। दिन और रात के तापमान में थोड़ी सी वृद्धि होगी। उधर, मौसम में हो रहे पल-पल बदलाव के कारण लोग तेजी के साथ बीमार हो रहे हैं। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। सोमवार की सुबह कोहरे का असर देखा गया। बता दें कि अक्तूबर माह के आखिरी दिनों में समुद्री तूफान के कारण बरसात हुई थी। इसके कारण नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में ही ठंड की जबरदस्त आमद हुई थी। अचानक बढ़ी ठंड के कारण लोग बीमार हो रहे थे। इस बीच, एक बार फिर अब ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है। जिले में एक सप्ताह मौसम बदला है। रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की हुई वृद्धि हुई। शाम होते ही गलन बढ़ गई जिससे ठिठुरन का अहसास हुआ था। हालांकि इन दिनों रात और दिन का तापमान बढ़ा हुआ है। रात में...