भदोही, अगस्त 27 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद।सूबे के साथ ही आसपास के प्रांतों में इन दिनों जोरदार बरसात का क्रम बना हुआ है। इसके कारण अचानक गंगा का जल स्तर सोमवार की रात से बढ़ने लगा। रात में 10 सेंटीमीटर जबकि मंगलवार की सुबह छह और शाम को चार घंटे प्रति सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा था। कुल जलराशि 77.780 मीटर दर्ज किया गया। बता दें कि जुलाई माह के आखिरी सप्ताह एवं अगस्त माह की शुरूआत में आफत की बरसात एवं पहाड़ों का पानी मिलने के बाद कालीन नगरी के साथ ही पूर्वांचल में बाढ़ ने तबाही मचाने का काम किया था। हालांकि जिले में फसलों के साथ ही मानव को अन्य जनपदों की अपेक्षा कम नुकसान का सामना करना पड़ा था। जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा एवं डीएम की सख्ती के बाद भी अभी तक किसानों को मदद नहीं मिल पाई है। गांवों में कीचड़, बीमारियां बनी थीं। इस बीच, एक ...