मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। तापमान में लगातार गिरावट रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है। कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम की व्यवस्थाओं को परखने के लिए नगर आयोग दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम अधिकारियों ने सुबह तड़के 4:00 बजे शेल्टर होम का जायजा लिया। इस दौरान शेल्टर होम में ठहरे लोगों से बातचीत की। सभी लोगों के द्वारा व्यवस्थाएं ठीक-ठाक होने की बात कही गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि शेल्टर होम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सड़क पर सोने वालों को लगातार टीम द्वारा शेल्टर होम में भिजवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...