हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में मंगलवार को मौसम ने दिन भर में कई करवटें बदलीं। सुबह की शुरुआत चटख सुनहरी धूप के साथ हुई, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद थी। बाजारों और घरों की छतों पर लोग धूप का आनंद लेते नजर आए, लेकिन दोपहर होते-होते कुदरत का मिजाज पूरी तरह बदल गया। दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया और देखते ही देखते शहर में अंधेरा छा गया। ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट महसूस होने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...