देहरादून, जुलाई 15 -- सनातन धर्म की आड़ में ठगी और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड में शुरू किया गया 'ऑपरेशन कालनेमि' सुर्खियों में है। अभियान का उद्देश्य साधु-संतों का भेषधारण कर लोगों को गुमराह करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना है। लेकिन, इस ऑपरेशन के तहत जिस धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है, उसमें जेल भेजने का प्रावधान ही नहीं है। सुबह गिरफ्तार किए जा रहे ढोंगी बाबा शाम होने तक छूट जा रहे हैं। ऐसे में अभियान को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। 'ऑपरेशन कालनेमि' का नाम रामायण के राक्षस कालनेमि से प्रेरित है। इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह धार्मिक आस्था का दुरुपयोग करने वालों खासकर महिलाओं को ठगने और सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। अ...