रिषिकेष, मई 28 -- शहर में बुधवार को मौसम का मिजाज दोपहर में बदल गया। चटक धूप के बीच अचानक आसमान को काले बादलों ने घेर लिया, जिसके बाद बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। बदले मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की भीड़भाड़ अधिक नजर आई। बुधवार सुबह हर दिन तरफ तेज ने लोगों को भीषण गर्मी का अहसास कराया, जिससे बेहाल स्थानीय लोगों को दोपहर में एकाएक हुई बारिश ने राहत दी। आसमान से राहत के रूप में बरसी बारिश से सड़कों के किनारों पर जल जमाव की समस्या भी पैदा हुई, जिससे पैदल गुजरने वाले लोगों को दो-चार होना पड़ा। हालांकि, बारिश से मौसम में आई ठंडक से लोगों के चेहरे खिले नजर आए। बाजार में भी शाम को चहल-पहल अधिक रही। वहीं, नगर क्षेत्र के पर्यटक स्थलों पर देश-दुनिया से पहुंचे सैलानियों ने खुशन...