मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- मिर्जापुर। कड़ाके के ठंड और गलन का अहसास कराने में जाते-जाते दिसंबर जरा भी कसर नहीं छोड़ रहा। शुक्रवार का सुबह कोहरे की चादर में लिपटा था। साढ़े आठ बजे तक आसमान में घन कोहरे और धुंध से दृश्यता बमुश्किल दस मीटर था l एकबारगी लगा आज भी भगवान भास्कर निस्तेज ही रहेंगे,लेकिन सुबह लगभग नौ बजे आसमान में सूर्य के दर्शन होने लगे थे। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, धूप चकटख होती गई l दोपहर में बाहर तेज धूप और कमरे में गलन महसूस होता रहा। धूप होने से लोगों ने राहत महसूस की l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...