बिजनौर, दिसम्बर 27 -- सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया। सुबह होते ही सड़कों, गलियों और हाईवे पर धुंध की मोटी चादर छाई रही। दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन चालक फॉग लाइट का सहारा लेते नजर आए। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही जैसे ही धूप निकली, लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में आई गिरावट के चलते सुबह और देर शाम ठंड का असर ज्यादा रहा। सुबह की आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे कोहरे की स्थिति बनी, जबकि दोपहर बाद आर्द्रता घटकर 59 प्रतिशत रह गई। यातायात और जनजीवन पर असर घने कोहरे के कारण सुबह ...