कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार एवं आसपास के इलाकों में मंगलवार की अहले सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हल्का से माध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम हो गई। सुबह की ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन की रफ्तार धीमी दिखी। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर निकलने वाले कर्मचारियों और सुबह की सैर पर निकले लोगों को कोहरे और ठंडी हवा का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह कटिहार में तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि ठंड का एहसास इससे भी अधिक रहा। दिन चढ़ने के साथ कोहरा धीरे-धीरे छंटा और आसमान में हल्के से माध्यम बादल छाए रहे। दोपहर तक मौसम अपेक्षाकृत साफ रहा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में वृद्धि कृषि विज्ञान केंद्र, कटिह...