देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। रविवार को सुबह देर तक कोहरा छाया रहा। दोपहर में धूप निकला, लेकिन शाम को गलन भरी ठंड ने खूब कंपाया। पिछले दिनों चली बर्फीली हवाओं ने ठंड में इजाफा कर दिया। ठंड की मार से शहर से लेकर गांव तक लोग बेहाल रहे। दोपहर में धूप निकलने के बाद भी ठंड बरकरार रहा। इससे राहत पाने को सूखी लकड़ी, हीटर, ब्लोअर सहारा बना रहा। रविवार को अधिकतम तामपान 20 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। पहाड़ों पर बर्फीली हवाओं के चलने से गलन भरी ठंड का कहर जारी रहा। रविवार को सुबह देर तक कोहरे का प्रकोप बना रहा। इससे लाईट जलाकर दोपहर तक वाहन चलते रहे। बर्फीली हवाओं ने अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड में इजाफा कर दिया। ठंड की मार से आदमी से लेकर जानवर तक बेहाल रहे। इस मौसम में अधिकांश निर्माण कार्य ठप होने से मजदूरों को काम नहीं म...