वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब की ओर से मंगलवार को नीचीबाग में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास की प्रेरणा और स्व. मिथिलेश जायसवाल की स्मृति में यह सहायता की गई। क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि ठंड में खुले आसमान में रात बिताने को विवश बेसहारा लोगों को दिक्कत होती है। डॉ. अशोक कुमार राय ने नगर निगम प्रशासन से मांग है कि शहर में जगह-जगह अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करे और रैन बसेरों में आवश्यक रूप से जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। इस दौरान उमेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...