नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- हमारा दिन कैसा बीतेगा, यह काफी हद तक सुबह के पहले कुछ पलों पर निर्भर करता है। जैसे ही आंख खुलती है, अगर मन में सकारात्मकता का संचार हो जाए तो पूरा दिन शुभ और ऊर्जावान बीतता है। धर्म शास्त्रों के मुताबिक, सुबह उठते ही कुछ विशेष मंत्र बोलना जरूर बोलना चाहिए। ये मंत्र ना केवल मन को शांत करते हैं, बल्कि पूरे दिन पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखते हैं, नकारात्मकता दूर करते हैं और भगवान की कृपा प्राप्त कराते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ चमत्कारी मंत्र बताने जा रहे हैं, जिन्हें बिस्तर पर बैठे-बैठे या उठते ही बोलना चाहिए।कराग्रे वसते लक्ष्मी सुबह सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को आपस में रगड़कर देखें और यह मंत्र बोलें: कराग्रे वसते लक्ष्मीः, करमूले सरस्वती। करमध्ये तु गोविन्दः, प्रभाते करदर्शनम्॥ अर्थ: हथेली के अग्र भाग में लक्ष्म...