मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। बादल छाए रहने से मंगलवार की सुबह गलन में इजाफा हो गया। हालांकि, सुबह आठ बजे के बाद धूप हो गई लेकिन शाम को चार बजे से फिर आसमान में बादलों के आ जाने से मौसम का मिजाज बदल गया। वहीं, साउथ कैंपस के कृषि वैज्ञानिक प्रो. श्रीराम सिंह का कहना है कि यदि बारिश हुई तो गेहूं की फसलों का बेहतर उत्पादन होगा। उन्होंने बताया कि अभी एक सप्ताह इसी तरह मौसम बना रहेगा। जिले में मौसम का मिजाज मंगलवार को एक बार फिर बदल गया। आसमान में बादलों के साथ ठण्डी हवा चलने से गलन में इजाफा हो गया, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, सप्ताह भर से धूप होने के कारण लोगों को थोड़ी सी राहत मिल गई थी। सोमवार की रात से मौसम में बदलाव से एक बार फिर लोग ठंड को लेकर चौकन्ना हो गए हैं। सुबह ड्यूटी जाने वाले कर्मचारी एवं अन्य लोग गर...