आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- चांडिल, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर वकील राकेश किशोर के द्वारा जूता फेंक कर अपमानित करने के विरोध में कालिंदी समाज के लोगों ने शनिवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रकट किया तथा एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ विकास कुमार राय को ज्ञापन सौंप कर इस तरह की घटना को रोकने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के पूर्व चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कालिंदी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि दलित समाज को एकजुट होने की जरूरत है। जब तक दलित समाज एकजुट नहीं होगा हमारे समाज पर इसी तरह के हमले और अत्याचार होते रहेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से सशक्त बनने और नेतृत्व करने पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने क...