हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- मौदहा, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देकर संवैधानिक पदों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जाने की मांग की। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले व्यक्ति ने खुलेआम टेलीविजन पर अपने कृत्य पर गर्व व्यक्त किया। जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और कानून के शासन का खुला उल्लंघन है। देश की न्यायपालिका और संवैधानिक पदों की गरिमा की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के निंदनीय कृत्य दोहराए न जा सकें। इस मौके पर आदित्य प्रजापति, डॉ.सुनील गुप्ता, अत्री यादव, त्रिलोक चन्द्र, अनिल विश्वकर्मा, अरविन्द शिवहरे, मोहम्मद सा...