दरभंगा, अगस्त 27 -- बिरौल। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सकरी में राहुल गांधी के आगमन पर डॉ. नागेश्वर पंजियार के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ता सुपौल बाजार से कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान डॉ. पंजियार ने राहुल, तेजस्वी व मुकेश सहना का स्वागत किया। डॉ. पंजियार ने बताया कि गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से दो हजार से अधिक कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कई मतदाताओं के जीवित रहते चुनाव आयोग ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से विलोपित कर दिए गए हैं। यह वोट चोरी का बड़ा मामला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...