अररिया, सितम्बर 21 -- अररिया-परसरमा टू लेन उन्नयन कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी एनएच 327ई पर परसरमा से अररिया की दूरी 102 किलोमीटर, 1547.55 करोड़ से बनेगी फोरलेन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाइब्रिड एन्यूटी मोड पर जल्द करेगी निविदा आमंत्रित: मंत्री अररिया, निज संवाददाता जिले में इन दिनों रेल, एनएच और सड़कों के विस्तार से विकास को नया आयाम मिल रहा है। यहां से आसपास के जिले सहित राजधानी पटना आने-जाने में लोगोंं को सहूलियत हो रही है। रेल, एनएच और सड़कों का जाल बिछने से आवागमन भी सुलभ हुआ है। इसी कड़ी में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एनएच 327ई पर परसरमा से अररिया 102 किलोमीटर 1547.55 करोड़ की लागत से पेम्ड सोल्डर सहित टू लेन सड़क में उन्नयन कार्य की स्वीकृति दी है। यह फोरलेन सुपौल के परसरमा से अररिय...