सुपौल, दिसम्बर 22 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। राजेश्वरी थाना क्षेत्र स्थित मुरलीगंज शाखा नहर पर 74 आरडी के समीप से पुलिस ने एक बोलेरो वाहन पर लदे 783 लीटर नेपाली सोफिया शराब बरामद किया है। शनिवार की देररात हुई इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक व तस्कर अंधेरा व कुहासे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गया। मामले में पुलिस अवर निरीक्षक (एस आई) गौतम कुमार पांडेय के बयान पर थाना कांड संख्या 155/25 दर्ज किया गया है। वहीं राजेश्वरी पुलिस की इस सफलता पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार थाना पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 783 लीटर नेपाली सोफिया शराब समेत एक लाल रंग की बोलेरो पुलिस ने जब्त किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष युगल किशोर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार पहिया वाहन से शराब की बड़ी खेप मुरलीगंज नहर से होकर गुजरने वाल...