सुपौल, दिसम्बर 23 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। कबीर साहेब कहते हैं जब परमात्मा या प्रकृति किसी से भेद नहीं करते तो मानव मानव में भेदभाव क्यों है। कहते हैं न हिंदु बनेंगे ना मुसलमान बनेंगे, इंसान की औलाद हैं इंसान बनेंगे, हिंदु मुस्लिम सिख इसाई सभी परम पिता परमेश्वर के ही संतान हैं। उक्त बातें छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय कबीर मत सत्संग सह प्रवचन के वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन के सांध्यकालीन सत्र में संत मनमोहन साहेब ने कही। उन्होने कहा कि तुम समझ जाओ की मै कौन हूं, कहां से आया हूं, कहां जाना है। तब ज्ञात होगा कि हमसभी मानव हैं और मानवता ही हमारा धर्म है। यह शरीर यहीं से मिला है और यहीं मिट्टी में मिल जाना है, साथ कुछ जायेगा तो वह अच्छे या बुरे कर्म है। सदगुरूदेव कबीर साहेब का यह विचार है और इ...