सुपौल, दिसम्बर 25 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। बाजार के गोल चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की रात एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने की घटना हुई। इस बाबत दुकनदार बीरेंद्र कुमार साह ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब आठ बजे के आसपास की है। उन्होंने आशंका जताई है कि अगलगी की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। इधर अगलगी के बाद दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी दुकान मालिक वीरेद्र को फोन से दी। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष, दमकलकर्मी और लोगों ने शटर का ताला तोड़कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के अंदर रखे मोबिल, प्लास्टिक पाइप सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि घटना में तकरीबन छह लाख की सम्पति जलने का अनुमा...