सुपौल, दिसम्बर 25 -- जदिया, निज संवाददाता। हरिद्वार के गायत्री शक्तिपीठ से निकला ज्योति कलश यात्रा रथ बुधवार की रात को जदिया पहुंचा। जहां परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ साथ भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गुरुवार की अहले सुबह पुजा अर्चना कर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में भ्रमण किया। फुलकहा स्थित गायत्री मंदिर परिसर से निकल कर जदिया, बघैली, कोरिया पट्टी आदि पंचायतों के चप्पे-चप्पे में भ्रमण कर मधेपुरा के लिए विदा किया गया। भ्रमण के दौरान हम सुधरेंगे युग सुधरेगा जैसे गगनचुंबी जयघोष से चप्पा चप्पा जहां गुंजायमान रहा वहीं लोगों ने बढ़ चढ़कर इस कलश रथ यात्रा का स्वागत कर नमन किया।रथ के साथ चल रहे साधक डा अजीत कुमार एवं सुजीत कुमार ने इस यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताया कि जिन घरों एवं जिन मनों तक पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा ...