सुपौल, जनवरी 24 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। बाजार के गोल चौक से उतर सौ मीटर की दूरी स्थित स्व. जसकरण घोडावत की वृद्ध पत्नी झंकार देवी घोडावत को अज्ञात समैकर गेंग ने शुक्रवार की शाम बंधक बनाकर गले हाथ और अंगुली में पहने सोना के जेवर आदि हथियार का भय दिखाकर लूट कर चलते बने। जिसकी कुल बाजार कीमत नौ लाख के करीब बताई जा रही है। घटना शाम साढे आठ बजे उस वक्त हुई जब वृद्ध महिला झंकार देवी अपने लिए खाना बना रही थी। उस वक्त वह घर में अकेली थी। पीडिता ने बताया कि मैं रोटी बना रही थी। उसी वक्त एक लडका मुंह ढके पीछे से आकर मेरे मुंह को मेरे चादर से ढकने लगा। यह देख मैं हतप्रभ हो गई। जब मैं उसका विरोध किया तो वह मुझे चुपचाप सब कुछ देने का कहने लगा। बावजूद में उसकी हरकत का विरोद्ध की तो वह सीटी बजाया। सीटी बजते हीं एक लडका और आ गया। उसने आते हीं मेर ओढ...