सुपौल, जनवरी 13 -- सुपौल, एक संवाददाता। तेजेन्द्र हाईस्कूल बरुआरी में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राम कुमार रमण को स्थानांतरण के बाद समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। विदाई समारोह में सभी शिक्षक- शिक्षिका और छात्र भावुक हो गए। लगभग दस वर्ष तक पठन- पाठन सहित स्कूल संचालन में उन्होंने बहुमूल्य योगदान दिया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के एचएम बीरेंद्र यादव ने कहा कि राम कुमार रमण छात्र-छात्राओं के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने स्कूल परिसर में अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल प्रेरणास्रोत है। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने उन्हें नए स्कूल में पदस्थापना के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल बेहतर रहा है। छात्र-छात्राओं से उनका गहरा लगाव सबको भावुक कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राम कुमार रमण श...