सुपौल, जनवरी 22 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सदर प्रखंड, किशनपुर, सरायगढ़, राघोपुर, बसंतपुर और त्रिवेणीगंज प्रखंडों में मखाना की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिला उद्यान विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में मखाना की खेती का रकबा साल दर साल बढ़ रहा है। उद्यान विभाग के मुताबिक जिले में फिलहाल 6120 हेक्टेयर में मखाना की खेती हो रही है। इस बाबत जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. अमृता कुमारी ने बताया कि कोशी आंचल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी (बसंतपुर) के माध्यम से किसानों द्वारा उत्पादित मखाना की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहतर कीमत पर बिक्री की जा रही है। इससे किसानों की आमदनी में इजाफा हुआ है। उद्यान विभाग किसानों को स्थानीय बाजार पर निर्भर न रहकर अन्य बाजारों से जुड़ने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है। गौरतलब है ...