सुपौल, सितम्बर 22 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के क्रम में रविवार को नमो युवा रन मैराथन का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा ने किया। यह मैराथन नशामुक्त भारत के लिए सुपौल स्टेडियम से गांधी मैदान तक कुल पांच किलोमीटर तक का रहा। इसमें प्रथम पांच बालक व प्रथम पांच बालिकाओं को नगद पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद सह भाजपा नेता राघवेंद्र झा राघव, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विशाल प्रताप सिंह, जिला प्रभारी राहुल यादव व जिला प्रवक्ता रणधीर ठाकुर समेत दर्जनों नेता शामिल हुए। मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अमरेश कुमार, द्वितीय स्थान पर मंजूर आलम, तृतीय स्थान प...