सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल, सदर थाना क्षेत्र के नया नगर वार्ड 14 में एक अधिवक्ता के घर से सीसीटीवी कैमरा चोरी का मामला सामने आया है। घटना 14 जनवरी की रात करीब 2:46 बजे की है, जब एक अज्ञात युवक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़कर फरार हो गया। पूरी वारदात पास में लगे दूसरे कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर की हरकत साफ नजर आ रही है। पीड़ित अधिवक्ता किशोर कुमार साकेत ने बताया कि उन्होंने 17 जनवरी को सदर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न तो अब तक एफआईआर दर्ज हुई है और न ही किसी तरह की जांच शुरू की गई है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस की उदासीनता से उनका मनोबल टूट रहा है। वहीं, सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर तत्काल ...