सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित आगमन को लेकर निर्मली प्रखंड में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। हरियाही पंचायत के जरौली गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए स्थल का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है। इसके बाद से ही इलाके में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को निर्मली अंचलाधिकारी विजय प्रताप के नेतृत्व में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई हुई। जेसीबी मशीन की मदद से सड़क के दोनों किनारों पर बने अवैध निर्माण और अस्थायी दुकानों को हटाया गया, जिससे सड़क पूरी तरह साफ और चौड़ी हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और प्रशासनिक कर्मी मौके पर तैनात रहे। सीओ विजय प्रताप ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण रास्ता संकरा हो गया था, जिससे रोजाना जाम की स्थिति बनती थी।...