सुपौल, अगस्त 21 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड स्थित बसबिट्टी पंचायत के मलिकाना, वार्ड नंबर 11 में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम मो मजीद के घर में सिलेंडर से आग लगी थी जिसके कारण पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ। इसके अलावा मो दिलशाद व मो असगर के तीन घरों के लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने बताया कि घर में रखे कई कीमती कपड़े, सामानों जेबरात ,अनाज , नगदी व जरूरी कागजातों सहित करीब पांच लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जल गई । वहीं गृहस्वामी दिलशाद की पत्नी समीना खातून का रो - रोकर बुरा हाल है। रोती बिलखती कहती है, हे अल्लाह, किसका क्या बिगाड़ा था जो ऐसी सजा मिली । एक-एक पैसा जोड़कर रखी थी जो नसीब में नहीं रहा । उक्त घटना की सूचना अग्निशमन विभाग तथा सदर थाना क...