भागलपुर, जुलाई 7 -- त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज - पिपरा एनएच 327 ई पर अनुमंडल गेट के ठीक सामने पशु चिकित्सालय के बगल में बना यात्री शेड काफी जर्जर हो गया है। इससे लोगों को परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि यात्री शेड का निर्माण सालों पहले कराया गया था, लेकिन गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं रहने के कारण यह जर्जर हो गया है। कहा कि यात्री शेड में बैठना भी खतरे से खाली नहीं है। लोगों ने अनुमंडल प्रशासन से जर्जर यात्री शेड के मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...