सुपौल, जनवरी 23 -- वीरपुर, एक संवाददाता। सांसद दिलेश्वर कामत ने शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनिल कुमार खेरवार उर्फ मंटू खेरवार के आवास पर आयोजित जदयू कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की भूमिका बढ़ाने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन ही विकास की गति को और तेज करता है। बैठक के दौरान सांसद ने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने टेंडर हो चुके पुल-पुलियों के निर्माण में अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताई और लंबित पुल-पुलियों के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा क...