भागलपुर, मई 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भूड़ा में पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर बकरी व्यापारी पर हमला कर चार अज्ञात अपराधियों ने 54 हजार रुपए लूट लिए। अपराधियों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसके बाद राहगीरों ने उसे गंभीर अवस्था में उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है जख्मी व्यापारी की पहचान जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया मिलिक वार्ड 13 निवासी मोहम्मद इदरीश के 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ज़वारुद्दीन के रूप में हुई है घटना के संबंध में जख्मी व्यापारी ने बताया कि वह मुख्य बाजार के मेला ग्राउंड स्थित मवेशी हाट में ऑटो से कुरबानी की बकरी बेच कर वापस मोटरसाइकिल से अपने घर कटैया मिलिक लौट रहे थे कि इसी दौरान थाना क्षेत्र के जागुर स्थित आईटीआई...