सुपौल, अगस्त 15 -- किशनपुर,एक संवाददाता। मौजहा पंचायत स्थित समाजवादी उच्च माध्यमिक विद्यालय के नये प्रधान को विद्यालय के शिक्षकों ने पाग व माला पहनाकर सम्मानित किया। गुरुवार को समाजवादी उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजहा के नये विद्यालय प्रधान के रूप में विद्यालय के वरीय शिक्षक चंद्र नारायण चौधरी के विद्यालय के शिक्षकों ने पाग और माला पहनाकर स्वागत किया। जहां विद्यालय शिक्षकों ने कहा कि चंद्र नारायण बाबू विद्यालय एक शिक्षक के रूप में बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ाया है। अब इनके प्रधान बनने से विद्यालय एक अलग मुकाम हासिल करेगा। सम्मानित करने वालों में शिक्षक मधुकांत कुमार, प्रकाश कुमार, विकाश कुमार, अंकिता झा, तुलाकांत, मनमोहन कुमार , ललन कुमार निराला, सोनू कुमार, विद्यालय कर्मी में बड़ा बाबू दिलीप कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्...