सुपौल, सितम्बर 8 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा में संदेहास्पद स्थिति में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि राजपुर पंचायत के वार्ड 14 निवासी मो जहूर आलम के पुत्र मो जिब्राइल (25 वर्ष) शनिवार सुबह अपनी बहन के घर पिपरा थाना क्षेत्र के बगही गांव गया था। इसी दौरान शाम लगभग चार बजे वह अपने घर सिसौनी के लिए निकला। देर रात तक जब जिब्राइल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने बगही फोन कर जिब्राइल के बारे में पूछा। परिजनों को बताया गया कि जिब्राइल शाम चार बजे ही बगही से सिसौनी के लिए निकल गया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान पथरा के कुछ ग्रामीणों ने सुनसान जगह पर बिजली खंभे के समीप लावारिस हालत में एक शव पड़े होने की सूचना गांव में दी। जबकि यह सूचना जिब्राइल की बहन नसीमा खातून को भी मिली। शव क...