सुपौल, अगस्त 21 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मंगलवार की रात पुलिस ने एक विवाहिता की फंदे से लटकती लाश बरामद की है। पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतका की पहचान मो अरबाज की पत्नी सितारा खातून (20 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह मंगलवार की देर शाम भोजन बनाने और खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए चली गयी। रात करीब दो बजे कमरे से बच्चे की रोने की आवाज आई, जिसपर उसकी सास बुचीदा खातून की नींद खुली और उसने बहू को दरवाजा खोलने को कहा। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से आंदर झांका तो दीवार के सहारे सितारा की लाश लटक रही थी। सास ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गये और विवाहिता...