सुपौल, सितम्बर 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद के लगातार प्रयास के बाद शहर में ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। शहर में पूर्व के निर्धारित जगहों पर पार्किंग स्थल का पुन: चयन किया गया। इसके लिए अतिक्रमण हटाने और पार्किंग स्थल की जानकारी नगर परिषद ने माइकिंग से लोगों को दी है। स्थल चयन के बाद लोगों को यह आस जगी कि बेतरतीब सड़क किनारे खड़े ऑटो, ई रिक्शा के पार्किंग से निजात मिल जायेगा, लेकिन नगर परिषद की कार्रवाई अब तक अधर में लटकी दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...