सुपौल, जनवरी 24 -- सुपौल, एक संवाददाता। डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय पिपरा, सुपौल का वार्षिकोत्सव 2025-26 कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आवासीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम एवं सभी अतिथियों के द्वारा पौधारोपण, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में वहां आवासित छात्राओं के द्वारा संगीत, नृत्य, लघु नाटक इत्यादि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की प्रस्तुति में विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से संबंधित प्रस्तुति से वहां उपस्थित छात्राओं, अभिभावकों...