सुपौल, दिसम्बर 16 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर गुलामी वार्ड 9 में एसएच 91 के किनारे से अज्ञात चोरों ने बाइक चुरा लीञ शनिवार की शाम अज्ञात चोरों ने बाइक की लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में बाइक मालिक नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा वार्ड 6 निवासी फुलटुस झा ने बलुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में श्री झा ले कहा है कि शनिवार की शाम वह अपनी बाइक बीआर 50 एजी 9160 से नरपतगंज से बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक आ रहे थे। रास्ते में विशनपुर गुलामी 50 आरडी नहर पुल के पास हैंडल लॉक कर शौच करने गये। शौच के बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक से वहां गायब थी। काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया। थकहारकर उसने बलुआ थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। मामले में थानाध्...