सुपौल, जनवरी 20 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर रेफरल अस्पताल में मंगलवार को एक महिला मरीज को बेटी हुई, जिसके जन्म पर परिवार ने अनूठा जश्न मनाया। बेटी को घर ले जाने के लिए परिजनों ने एक कार को फूलों से सजाया और खुशी-खुशी अस्पताल पहुंचे, जिससे वहां मौजूद लोगों में भी उत्साह का माहौल बन गया। इस बाबत धरहरा बरेबा टोला वार्ड 12 निवासी बेटी के पिता निरंजन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम हर्षिता भारती रखा है। उन्होंने कहा कि उनके लिए बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है, बल्कि बेटी का महत्व और भी अधिक है। निरंजन कुमार ने समाज को यह संदेश दिया कि बेटा और बेटी में कोई भेद नहीं करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...