भागलपुर, मई 27 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने रिटायर्ड राजस्व कर्मचारियों की सेवा संविदा पर लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि वे संविदा पर सेवा लेने की व्यवस्था करें। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि इसके तहत सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी 27 मई से 31 मई के बीच कार्यालय अवधि में पहचान पत्र के साथ अपने जिले के अपर समाहर्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र जारी कर दिया है। डीएम श्री कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी पहले हड़ताल समाप्त करें तब उनके साथ वार्ता होगी। डीएम के मुताबिक जिले के अमीन और पंचायत सचिव से भी वैकल्पिक व्यवस्था के तह...