सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नितिन नवीन ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी। कहा कि युवा नेता को पार्टी की कमान मिलना निश्चित रूप से बिहार समेत पूर्वी राज्यों में भाजपा के संगठन को और मजबूती प्रदान करेगा। इससे बड़ी संख्या में युवाओं का संगठन के प्रति आकर्षण और जुड़ाव बढ़ेगा। संगठन का विस्तार होगा। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन की पहचान जमीनी कार्यकर्ता के रूप में है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से प्रदेश में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और सकारात्मक संदेश गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...